छत्तीसगढ़पॉलिटिक्स

EX CM बघेल ED से 10 घंटे पूछताछ बाद मीडिया के सामने आये, कहा विधानसभा में सवाल पूछना पाप.. 33 लाख कैश मिले, ईडी के अधिकारी वापस लौटे , क्या मिला मालूम है सुनिए उनकी जुबानी..

रायपुर

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा विधानसभा में सवाल पूछना पाप हो गया है. कवासी लखमा ने पूछा तो 8 दिन के भीतर जेल में डाल दिया. मैंने विजय शर्मा से आवास पर सवाल पूछा तो मेरे पास भी ईडी की टीम भेज दी, जिसके अभी चार दिन भी नहीं बीते थे.

बताया जा रहा है पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ED की छापेमारी में 33 लाख कैश मिले हैं।भूपेश बघेल ने कहा कि अभिषेक सिंह के एक मामले की फाइल थी वो ईडी को मिली है,मंटु राम और गुप्ता की बातचीत की रिकार्डिंग.

करीब 10 घंटे के पूछताछ के बाद ईडी के अधिकारी वापस लौट गये हैं। ईडी के अफसरों के जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल घर से बाहर निकले और मीडिया से बातचीत की।

 

Leave a Reply

Back to top button