जम्मू कश्मीर। जम्मू के अखनूर में गुरुवार दोपहर जम्मू-पूंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीर्थयात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई। हादसे में 21 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 69 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को जम्मू के अखनूर अस्पताल और जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा जम्मू-पूंछ राष्ट्रीय राजमार्ग (144ए) पर अखनूर के टूंगी मोड़ क्षेत्र में हुआ है। गुरुवार को एक यात्री बस हरियाणा के कुरुक्षेत्र से यूपी और राजस्थान के श्रद्धालुओं को जम्मू में रियासी जिले के पौनी में शिवखोरी धाम लेकर जा रही थी। बस में लगभग 90 यात्री सवार थे। इस बीच दोपहर करीब 12 बजे टूंगी मोड़ क्षेत्र में बस अनियंत्रित होकर 150 फीट नीचे खाई में जा गिरी।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हादसे के बाद लोगो की चीख पुकार मचने लगी। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर सुरक्षाबलों की टीम पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। रेस्क्यू टीम ने लोगों को बस के शीशे तोड़ कर सभी को बाहर निकाला गया। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। वहीं एसडीएम अखनूर लेख राज, एसडीपीओ अखनूर मोहन शर्मा, थानाप्रभारी अखनूर तारिक अहमद, एसएसपी जम्मू समेत बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद है। राहत कार्य के लिए इंडियन आर्मी ने क्विक रिएक्शन मेडिकल टीम को तैनात किया है।
हादसे में 21 लोगों की मौत
इस हादसे में 21 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 69 लोग घायल हो गए हैं। इनमे से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अखनूर अस्पताल और जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में भर्ती कराया गया है। शवों को उप जिला अस्पताल (SDH) अखनूर ले जाया गया है।
जम्मू में हुए हादसे को लेकर परिवहन आयुक्त राजिंदर सिंह तारा ने कहा, “बस शिव खोड़ी की ओर जा रही थी. यहां कट बहुत सामान्य है, यहां कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए थी लेकिन शायद ड्राइवर को नींद आ गई थी…बस मुड़ने के बजाय सीधे चली गई और फिर नीचे गिर गई।
प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू ने दुख जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने घटना पर दुख जताया है। राष्ट्रपति मुर्मू ने X पर लिखा, “जम्मू के पास अखनूर में एक बस दुर्घटना में लोगों की मौत के बारे में जानकर दुख हुआ। मृतकों के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”