छत्तीसगढ़

ICAI CA जनवरी 2025 रिजल्ट, परिणाम जारी, जानिए कैसे चेक करें अपना रिजल्ट..

नई दिल्ली । इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने 4 मार्च 2025 को जनवरी में आयोजित CA इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी थी, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद वे अपने अंकों और पासिंग स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। परीक्षा परिणाम जारी होने के साथ ही मेरिट लिस्ट भी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। ICAI हर साल दो बार CA की परीक्षाएं आयोजित करता है और लाखों छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं।

जनवरी 2025 परीक्षा में भी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने भाग लिया था। अब रिजल्ट जारी होने के बाद सफल उम्मीदवार अगली प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना रिजल्ट चेक करने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in का उपयोग करें और किसी भी गलत सूचना से बचें।

ICAI CA इंटर और फाउंडेशन रिजल्ट कैसे चेक करें

सबसे पहले ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं।

होमपेज पर ‘CA इंटर और फाउंडेशन रिजल्ट 2025’ के लिंक पर क्लिक करें।

नए पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करने का विकल्प मिलेगा।

मांगी गई जानकारी भरकर ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

Leave a Reply

Back to top button