एंटरटेनमेंट

शनिवार को डंकी ने कमाए 25.50 करोड़

मुंबई

शाहरुख खान की फिल्म डंकी के इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने तीसरे दिन यानी शनिवार को 25 करोड़ 50 लाख रुपए का कलेक्शन किया। शनिवार को फिल्म के हिंदी वर्जन की ऑक्यूपेंसी 40.71% रही। अब देशभर में डंकी का कलेक्शन 74 करोड़ 82 लाख रुपए हो चुका है।

डंकी, सलार से एक दिन पहले गुरुवार को ही रिलीज हो गई थी। वर्ल्ड वाइड डंकी ने पहले दिन 58 करोड़ और दूसरे दिन 45.4 करोड़ रुपए कमाए थे। दो दिनों में इसने ग्लोबली 103 करोड़ रुपए कलेक्ट किए। फिलहाल इसके तीसरे दिन का ग्लोबल कलेक्शन सामने नहीं आया है।

Leave a Reply

Back to top button