छत्तीसगढ़

Gmail में बड़ा बदलाव,अब SMS कोड नहीं, QR स्कैन से होगी लॉगिन वेरिफिकेशन..

नई दिल्ली। अगर आप Gmail इस्तेमाल करते हैं और अपने अकाउंट की सुरक्षा के लिए SMS-बेस्ड टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) का उपयोग करते हैं, तो जल्द ही यह सुविधा बंद होने वाली है। Google अब SMS के बजाय QR कोड के जरिए वेरिफिकेशन का नया फीचर पेश करने जा रहा है, जिससे अकाउंट्स की सुरक्षा पहले से ज्यादा मजबूत होगी।

Google का कहना है कि SMS पर भेजे जाने वाले कोड साइबर हमलों के लिए असुरक्षित होते हैं। साइबर अपराधी फिशिंग और सिम स्वैपिंग जैसे तरीकों से यूजर्स को धोखा देकर उनके SMS कोड हासिल कर सकते हैं। इसलिए कंपनी अब QR कोड-आधारित वेरिफिकेशन पेश कर रही है, जिससे यूजर को अपने फोन के कैमरा ऐप से स्कैन करना होगा और वेरिफिकेशन पूरा होगा।

कैसे काम करेगा नया सिस्टम?

  1. जब कोई यूजर Gmail या Google अकाउंट में लॉगिन करेगा, तो पहले की तरह पासवर्ड डालना होगा।
  2. इसके बाद, SMS कोड भेजने के बजाय एक QR कोड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  3. यूजर को अपने स्मार्टफोन का कैमरा खोलकर इस QR कोड को स्कैन करना होगा।
  4. स्कैन करने के बाद वेरिफिकेशन ऑटोमेटिकली पूरा हो जाएगा और यूजर अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकेगा।

Leave a Reply

Back to top button