बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। तेज रफ़्तार दो बाइक आपस में टकरा गई। हादसे में दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गये थे। वहीं, 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें उपचार अस्पताल में जारी है।
घटना बालोद जिले के महामाया थाना क्षेत्र की है। शुक्रवार की रात मनकुंवर से महामाया जाने वाले रोड में यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि दोनों बाइक की स्पीड काफी ज्यादा थी। मानपुर से महामाया जाने वाले मोड़ के पास दोनों बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गई।
एक्सीडेंट के बाद दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गये और बाइक सवार सभी लोग सड़क पर जा गिरे। हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।इधर, जैसे ही दुर्घटना की जानकारी लगी तो आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर गंभीर रूप से घायल चार लोगों को दल्ली राजहरा अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में एक बच्चा भी है। सभी का उपचार अस्पताल में जारी है।
वहीं, मृतकों मे भूपत चुरेंद्र, संग्राम कोटागाव और छबिलाल है। तीनों मृतक नारंगसुर के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर ये हादसा हुआ, उस जगह पर आये दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं। फिलहाल महामाया थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।