छत्तीसगढ़

संपत्ति विवाद को लेकर दो डॉक्टर भाईयों में मारपीट, बड़े ने छोटे भाई को जमीन पर पटक कर पीटा..

बिलासपुर। संपत्ति विवाद का एक शर्मनाम मामला सामने आया है। दो डाक्टर भाईयों में विवाद हो गया। घटना बिलासपुर का है, जहां किम्स अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. रविशेखर को उनके बड़े भाई ने जमीन पर पटककर पीटा है। घटन को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया में सामने आया है, जिसमें रविशेखर को भाई राजशेखर पटककर पीटते नजर आ रहे हैं।

पूरा विवाद संपत्ति विवाद से जुड़ा है। किम्स अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. वाई आर कृष्णा की मौत के बाद से उनकी करोड़ों रुपए की संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा है। इस मामले में पहले से विवाद है। मामला पुलिस के पास भी पहुंचा है। अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. रविशेखर ने बताया कि वो न्यूरोसर्जन हैं। रविवार की शाम वे ओपीडी की तरफ गए थे। उन्होंने दावा कि वे अस्पताल के डायरेक्टर हैं। काम भी कर रहे हैं, जिसके एवज में हर माह 4 लाख रुपए वेतन भुगतान किया जाता है, लेकिन अक्टूबर 2022 से उनका वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है।

उनके कमरे में बड़े भाई डॉ. राजशेखर बैठे थे। दरवाजा खोलकर उन्होंने कहा कि ये कमरा मेरा है। बिना परमिशन यहां क्यों बैठे हैं, तब राजशेखर ने गाली देते हुए कहा कि अस्पताल मेरे बाप का है, मेरी मर्जी मैं जहां बैठूं।इस दौरान रवि शेखर ने बड़े भाई को गाली देने से मना किया, तब राजशेखर अचानक तैश में आ गया। लपककर उसका गला पकड़ लिया। उसे जमीन पर गिराकर हाथ-मुक्के से मारपीट करने लगा। अस्पताल स्टाफ के साथ महिला डॉक्टर सुधाराम बीच बचाव करने आई।

इस दौरान राजशेखर ने महिला डॉक्टर सुधाराम से भी गाली-गलौज की। अपमानजनक टिप्पणियां की। धक्कामुक्की कर मारपीट की। अस्पताल स्टाफ ने बीच-बचाव कर विवाद को शांत कराया। वहीं महिला डॉक्टर ने मामले की शिकायत महिला थाने में की है।

Leave a Reply

Back to top button