रायपुर। एक 50 साल की महिला से गैंगरेप हो गया है। बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर महिला को पिलाया। जब वह बेसुध हो गई तो उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि वारदात एक ही आरोपी ने की है।
टिकरापारा थाना क्षेत्र के भाटा गांव स्थित बस स्टैंड का है। पीड़िता महासमुंद जिले की रहने वाली है। पारिवारिक विवाद की वजह से वह घर छोड़कर निकल गई थी। बीतें तीन दिनों से वह बस स्टैंड के पास रह रही थी। महिला पर बस स्टैंड के बस के ड्राइवर और कंडक्टर की नजर पड़ी।
कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर रेप की बात
ड्राइवर और कंडक्टर ने शनिवार देर रात महिला से बातचीत के बहाने बस के भीतर बुलाया। इस दौरान उन्होंने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया। जब महिला बेसुध हो गई। तो उन्होंने बस के अंदर ही उसका रेप कर दिया। रेप की घटना के बाद उन्होंने महिला को यह बात किसी को बताने से मना किया।
पुलिस ने कहा-घटना में एक ही आरोपी शामिल
इस मामले में पुरानी बस्ती CSP राजेश देवांगन ने बताया कि मामले में एक को हिरासत में लिया गया है। अब तक की पूछताछ में एक आरोपी के घटना में शामिल होने की बात सामने आई है। महिला से भी बयान लिया जा रहा है। पुलिस इस मामले में बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।