छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार हिंसा: राज्य सरकार ने देर रात जिले के कलेक्टर और SP को हटाया.. IAS दीपक सोनी कलेक्टर ,एसपी विजय अग्रवाल की बलौदाबाजार जिले में पोस्टिंग ..

रायपुर

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा के बाद राज्य सरकार ने देर रात जिले के कलेक्टर और SP को हटा दिया है. IAS अधिकारी दीपक सोनी को बलौदाबाजार जिले का नया कलेक्टर बनाया है.अंबिकापुर के एसपी विजय अग्रवाल बलौदा बाजार भाटापारा के नए एसपी होंगे. हटाए गए कलेक्टर केएल चौहान को मंत्रालय में विशेष सचिव और एसपी सदानंद कुमार को रायपुर पुलिस मुख्यालय में भेज दिया गया है.

आपको बता दे बलौदाबाजार हिंसा के बाद लायन आर्डर को संभालना चुनौती बनी है ऐसी हालत में विजय अग्रवाल सरकार की पहली पसंद माने जा रहे है उन्हें कार्य का काफी अनुभव है ,आईपीएस विजय अग्रवाल कई जिलों के एसपी रहे चुके है वे जशपुर जिले ,अंबिकापुर जिला में काफी अच्छा पोलिसिंग के लिए जाने जाते है जहां उनकी पोस्टिंग होती है जिले में उस जिले में रिजल्ट देने वाले अफसर है विजय अग्रवाल रायपुर बिलासपुर में ए एस पी भी रह चुके है .

Screenshot

 

Leave a Reply

Back to top button