सारंगढ़-बिलाइगढ़। सारंगढ़ में सनकी युवक ने साहू परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी। इस हत्याकांड के बाद हत्यारे ने खुद भी खुदकुशी कर ली। मृतकों में महिलाएं भी शामिल है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे है और मामले की जांच की जा रह है। घटना सारंगढ़ के सलिहा थाना क्षेत्र के ग्राम थरगांव की है।
जानकारी के अनुसार, आज तड़के गांव के साहू परिवार के घर हत्यारा पहुंचा और पांच लोगों की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने महिला, पुरूष सहित सभी को मार डाला। इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी ग्रामीणों लगते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। सलिहा थाना प्रभारी सहित एसडीओपी भी मौके पर है। जिले के आला अधिकारी भी मौके के लिए निकले हुये है। फिलहाल किस वजह से घटना को अंजाम दिया गया इसकी जांच की जा रही है।