छत्तीसगढ़

वन विभाग में निकली भर्ती: क्लर्क, स्टेनो, वन रक्षक, ड्राइवर सहित 72 पदों पर होगी भर्ती..10वीं और 12वीं पास करें आवेदन..

रायपुर 

वन अनुसंधान संस्थान ने 72 Group C पदों पर सीधी भर्ती निकली है। इन पदों के लिए इच्छुक सभी उम्मीदवारों 19 जनवरी 2023 तक  Online आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।

पदों का नाम

कुल वैकेंसी – 72 पद

क्लर्क

भंडार पाल

स्टेनो

वन रक्षक

ड्राइवर

तकनीकि सहायक

मल्टी टास्किंग स्टाफ

इस सरकारी नौकरी में ऑनलाइन टेस्ट एवं स्किल टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा। वेतनमान लेवल – 1 से लेवल – 5 रहेगा।

आवेदन फीस

Gen/OBC/EWS: 1500/- & SC/ST/PWD/Women: 700/-

योग्यता 

10 वीं /12वीं पास

Back to top button