कार्रवाईछत्तीसगढ़रायपुर

क्वींस क्लब के संचालन में शर्तों का उल्लंघन,33 लाख से अधिक की राशि बकाया..विडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी करा अवैध रूप से परिवर्तित नाम द अलेक्जर इन को बोर्ड अधिकारी द्धारा सील किया गया..

रायपुर

छ.ग. गृह निर्माण मण्डल द्वारा व्ही.आई.पी. रोड़ होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल के बाजू में PPP मॉडल पर क्वींस क्लब का निर्माण एवं संचालन एमीनेन्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. को निष्पादित अनुबंध क्रमांक 57/2008-09, दिनांक 10.09.2009 के तहत सौंपा गया था। क्वींस क्लब ऑफ इंडिया के संचालन में लगातार निष्पादित अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा था। संचालक द्वारा अनुबंध में उल्लेखित कन्सेंसन फीस 12.00 लाख दिनांक 01-अप्रैल को प्रति वर्ष समय पर जमा नहीं कराया गया। वर्तमान में 33.00 लाख से अधिक की राशि मण्डल में जमा कराना शेष है। संचालक द्वारा क्वींस क्लब के नाम को बिना मण्डल के अनुमति के परिवर्तित कर द अलेक्जर इन कर दिया गया था। निष्पादित अनुबंध में भूमि का स्वामी मण्डल ही रहेगा एवं इसे किसी भी प्रकार से किराया, लीज, विक्रय या अन्य किसी विधि से हस्तांतरण नहीं कर सकेगा। किन्तु संचालक द्वारा इसे अवैध रूप से हस्तांतरण करने का प्रयास किया गया। कोरोना काल में महामारी नियंत्रण अधिनियम के तहत् लगाये गये लॉकडाउन के समय गैरकानूनी गतिविधियों का संचालन की गई। छ.ग. गृह निर्माण मण्डल द्वारा लगातार पत्रों के माध्यम से अनुबंध में किये जा रहे उल्लंघन की सूचना दी गई तथा सुनवाई /उत्तर का पर्याप्त अवसर दिये जाने के बावजूद संचालक एमीनेन्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. कोई उत्तर नहीं दिया गया।

अनुबंध निरस्त हेतु अंतिम सूचना दिनांक 19.02.2024 को जारी किया गया। निर्धारित अवधि में कोई उत्तर अथवा संपर्क नहीं किये जाने पर दिनांक 15.03.2024 को अनुबंध में दी गई शक्तियों को प्रयोग करते हुए अनुबंध निरस्त कर दिया गया एवं दिनांक 17.03.2024 को शाम 04:00 बजे क्वींस क्लब ऑफ इंडिया (संचालक द्वारा अवैध रूप से परिवर्तित नाम द अलेक्जर इन) को मण्डल के आधिपत्य में ले लिया गया। आधिपत्य लिये जाते समय क्वींस क्लब के संचालक के कक्ष में श्री गौरव अरोरा उपस्थित थे, जिनको क्लब खाली करने का पर्याप्त समय दिया गया।

उनके द्वारा ऑफिस में रखे दस्तावेज, लैपटॉप व अन्य सामग्री को प्राप्त कर लिया गया। किचन में रखे खादद्य, बर्तन व अन्य सामग्री को प्राप्त करने के लिए कुछ अतिरिक्त समय की मांग की गई, जिसका विडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी करा लिया गया है, जिसे मण्डल के प्रतिनिधि अधिकारी के उपस्थिति में उन्हें सौंप दिया जावेगा।

समस्त कार्यवाही मण्डल की ओर से अनुबंधित अधिकरी श्री विनोद कुमार गहरवार, कार्यपालन अभियंता, संभाग-03, मौलश्री विहार, रायपुर, सहकर्मियों के साथ उपस्थित थे। राजस्व अधिकारी श्री पवन कोसमा, तहसीलदार रायपुर एवं तेलीबांधा थाना प्रभारी श्री विनय सिंह एवं उनके सहकर्मी उपस्थित रहे। क्लब के वर्तमान सदस्यों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए पुनः संचालन का अनुबंध करने के लिए चुनाव आचार संहिता पश्चात् अभिरूचि आमंत्रण की कार्यवाही की जावेगी।

छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के नव नियुक्त कमिश्नर आईएएस कुन्दन कुमार ने कहा की होटल द्वारा अनुबंध की शर्तो का पालन नहीं किया जा रहा था पहले ही कार्यवाही होनी थी लेकिन किसी कारणवश टीम नही बन पा रही थीं आज कार्यवाही की गई जो शासन के नियमो के आधार पर की गई है।

Leave a Reply

Back to top button