रायपुर। उमेश पटेल छत्तीसगढ़ में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के युवा नेताओं में से एक हैं। जो 22 हजार से अधिक वोटो से जीत गए है।
उमेश पटेल ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के पश्चात राजनीति में कदम रखने वाले उमेश वर्तमान में खरसिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। युवाओं के साथ खासा लगाव रखने वाले उमेश 2018 में लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने के बाद कैबिनेट में शामिल हुए और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खेल और युवा कल्याण विभाग सौंपे।