छत्तीसगढ़

CG Murder: मॉर्निंग वॉक पर निकले रिटायर्ड आर्मी जवान की हत्या..2 साल पहले ही अपने गृह ग्राम पहुंचा था जवान..

आर्मी से सेवानिवृत्त व्यक्ति मॉर्निंग वॉक पर निकला था. तभी अज्ञात आरोपियों ने पीछे से धारदार हथियार से हमला कर दिया

बलरामपुर। मॉर्निंग वॉक पर निकले रिटायर्ड आर्मी जवान की दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। यह मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है।

बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के करमडीहा गांव में रिटायर्ड फौजी की सरेराह हत्या कर दी गई है। रोजाना की तरह आर्मी से सेवानिवृत्त व्यक्ति मॉर्निंग वॉक पर निकला था. तभी अज्ञात आरोपियों ने पीछे से धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। बताया जा रहा है कि 2 वर्ष पूर्व ही आर्मी रिटायर होकर मृतक अपने गृह ग्राम पहुंचा था। जहां खेती बाड़ी का कार्य करता था और DAV स्कूल में बतौर शिक्षक के पद पर पदस्थ था।

Leave a Reply

Back to top button