छत्तीसगढ़

CM विष्‍णुदेव आज जाएंगे सूरजपुर, इन कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम को लौटेंगे रायपुर..

रायपुर। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय आज सूरजपुर के दौरे पर आ जा रहे हैं। सीएम आज दिनभर वहां विभिन्‍न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम शाम को रायपुर लौट आएंगे। मुख्‍यमंत्री के दौरा कार्यक्रम के अनुसार विष्‍णुदेव साय सुबह राजधानी से हेलीकॉप्‍टर से सूरजपुर के लिए रवाना होंगे।

सीएम का हेलीकॉप्‍टर दोपहर साढ़े 12 बजे प्रतापुर के ग्राम सिलौटा में लैंड करेगा। वहां मुख्‍यमंत्री जिला स्‍तरीय सर्व आदिवासी समाज के कर्मा महोत्‍वस में शामिल होंगे। वहां से मुख्‍यमंत्री लैलूंगा जाएंगे और उरांव समाज के वृहत सम्‍मेलन और करमा महोत्‍सव में शामिल होंगे। वापसी में सीएम का हैलीकाप्‍टर लैलूंगा से दोपहर बाद 4 बजे रायपुर के लिए उड़ान भरेगा।

Leave a Reply

Back to top button