रायपुर। पारागांव चेकिंग पॉइंट ड्यूटी पर महासमुंद की और से आ रही ट्रक तेज रफ्तार, लापवाही पूर्वक चलाते आकर चेकिंग पॉइंट में बने टेंट यात्री प्रतीक्षालय एवं पुलिस सहायता केंद्र में जा घुसा। इस घटना से ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षक उत्तम सोनी को चोट आया है। एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आईजी रतन लाल डांगी, कलेक्टर डॉ सर्वेश भूरे, एसपी प्रशांत अग्रवाल मौके पर पहुंच गए हैं।
जानकारी के अनुसार, आज दोपहर पारागांव चेकिंग पॉइंट ड्यूटी पर तैनात थाना आरंग के सउनि अरुण कुमार भोई प्रधान आरक्षक 1259 उत्तम सोनी एवं कैमरामैन धनंजय धीवर तैनात थे की रात्रि करीबन 8:00 से 8:30 बजे के मध्य महासमुंद की और से आ रही ट्रक क्रमांक cg 06,gp 5155 का चालक अपने ट्रक को तेज रफ्तार व लापवाही पूर्वक चलाते आकर चेकिंग पॉइंट में बने टेंट यात्री प्रतीक्षालय एवं पुलिस सहायता केंद्र को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षक उत्तम सोनी को चोट आया है एवं कैमरा मैंन धनंजय धिवर को गंभीर चोट आने से तत्काल उपचार हेतु CHC आरंग ले गए। जहां पर डॉक्टर साहब द्वारा कैमरामैन धनंजय धिवर पिता इंद्र कुमार धिवर पता ग्राम छतौना थाना आरंग जिला रायपुर की मौत हो गई हैं। आरोपी को हिरासत में लिया जा चुका है।