छत्तीसगढ़

राज्य सरकार ने जारी किया आदेश.. इस महीने रिटायर नहीं हो रहे DGP अशोक जुनेजा..अगस्त 2024 तक रहेगा कार्यकाल..

रायपुर: राज्य सरकार ने आदेश जारी किया हैं। छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा को सेवावृद्धि दे दी गई है। वे 30 जून को रिटायर होने वाले थे। जुनेजा 5 अगस्त 2024 तक डीजीपी के पद पर बने रहेंगे। जुनेजा 1989 बैच के आईपीएस हैं।

27 जनवरी 2022 को जारी आदेश के अनुसार 2023 में तीन अफसरों के रिटायरमेंट की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। उस आदेश को शिथिल करते हुए राज्य शासन के गृह विभाग ने नया आदेश जारी किया है जिसमें जुनेजा के नाम को रिटायर होने वाले अफसरों की लिस्ट से हटा दिया गया है।

राज्य सरकार की ओर से 5 अगस्त 2022 को यूपीएससी की अनुशंसा का हवाला देते हुए गृह विभाग द्वारा पूर्णकालिक डीजीपी की नियुक्ति का आदेश जारी किया गया था। अशोक जुनेजा को अपेक्स स्केल प्रदान करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस महानिदेशक (पुलिस बल प्रमुख) के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से 02 वर्ष की अवधि अथवा अन्य आदेश जो भी पहले हो तक के लिए पदस्थ करता है। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार, डीजीपी की नियुक्ति दो साल के लिए होती है. इससे यह तय था कि जुनेजा का कार्यकाल अगस्त 2024 तक होगा। गृह विभाग के प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ ने कहा कि डीजीपी की नियुक्ति को लेकर कोई कन्फ्यूजन नहीं है. वे इस महीने रिटायर नहीं हो रहे हैं. उनका कार्यकाल दो वर्ष का रहेगा।

Leave a Reply

Back to top button