सूरजपुर: सूरजपुर जिले से एक युवक को वर्दीधारी जवानों ने लात-डंडे और बंदूक की बट से बेरहमी से पीटा है. युवक घायल बताया जा रहा है. जिस युवक को पीटा गया है वह रिटायर्ड फौजी का भाई बताया जा रहा है. युवक की पिटाई कोयला चोरी के आरोप में की गई है, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत युवक टोमिन राम घूमने के लिए SECL के गायत्री कोयला खदान गया था। जिसके बाद वहां तैनात जवानों ने उसे पकड़ लिया और लात-डंडे और बंदूक की बट से बेरहमी से पिटाई की और कई घंटों तक बंधक बनाकर रखा. इसके साथ ही मारपीट का वीडियो बनाया गया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया. फ़िलहाल इस मामले में अभी तक पुलिस में कोई शिकायत नहीं हुई है।