छत्तीसगढ़तबादला

CG Transfer News: 28 जजों का तबादला.. सिविल जज सहित जिला और सत्र न्यायाधीश बदले..

बिलासपुर: हाईकोर्ट ने दो सत्र न्यायाधीशों समेत 28 न्यायिक अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं।

रायपुर जिला के प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीस बृजेन्द्र कुमार शास्त्री को बेमेतरा का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। वहां के जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयदीप विजय निमोनकर को रामानुजगंज भेजा गया है।
मणिपुर में भड़की हिंसा, अमित शाह ने की ताबड़तोड़ मीटिंग दो डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जजों के अलावे 11 सिविल जज क्लास वन और 15 सिविल जज क्लास टू शामिल हैं।

देखिये सूची..





Back to top button