सुकमा
सुकमा जिले के कुंदेड़ के पास पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हुए हैं। शहीद जवानों में एक ASI, एक असिस्टेंट कॉन्स्टेबल और एक सैनिक शामिल है।
जानकारी के अनुसार, आज सुबह सुकमा के थाना जगरगुंडा से डीआरजी की पार्टी गस्त के लिए रवाना हुई थी। अभियान के दौरान सुबह 9:00 बजे जगरगुंडा और कुंदेड़ के बीच पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान ASI रामूराम नाग, असिस्टेंट कॉन्स्टेबल कुंजाम जोगा और सैनिक वंजाम भीमा की शहादत हो गई। पुलिस की अतिरिक्त फोर्स मौके पर पहुंच गई है इलाके में सर्च अभियान अभी भी जारी है।
शहीद जवानों के नाम –
ASI रामूराम नाग
सहायक कांस्टेबल कुंजम जोगा
सैनिक वंजम भीमा