सारंगढ़ बिलाईगढ़
जिले के टिमरलगा गांव के पास पानी से भरे खदान में कार गिरने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 15 साल की लड़की तैरकर बाहर निकल गई। जबकि चार लोग अंदर ही डूब गए। डूबे 4 लोगों में एक का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है, जबकि 3 की तलाश रेस्क्यू टीम कर रही है। मृतक में एक सरपंच भी शामिल है।
जानकारी केअनुसार, सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के टीमरलागा गांव के 5 लोग उड़ीसा अपने किसी परिवारिक कार्यक्रम में गए हुए थे। आज जब वह लौट रहे थे, तभी अनियंत्रित होकर खदान में जा गिरी। घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मृतकों में सरपंच महेंद्र पटेल अपने माता-पिता, पत्नी और 15 वर्षीय बेटी के साथ उड़ीसा से लौट रहे थे। तभी यह हादसा हो गया।