कवर्धा
एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब इलाहाबाद से अस्थि विसर्जन कर एक परिवार के सदस्य वापस लौट रहे थे। हादसा तड़के 3 बजे की बताई जा रही है। घटना पोलमी आगरपानी घाटी में घटी है।
जानकारी के अनुसार, बेमेतरा के रहने वाले एक परिवार के 8 सदस्य इलाहाबाद अस्थि विसर्जन के लिए गए हुए थे। अस्थि विसर्जन के बाद आज सुबह जब वह वापस लौट रहे थे तभी कुकदुर के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें से तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक की रायपुर ले जाने के दौरान मौत हो गई। मृतकों में 3 महिला और 1 पुरुष शामिल है। और 4 व्यक्ति घायल है। मारुति इको कार पोलमि घाटी में 50 फिट नीचे गिर गई, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ।