छत्तीसगढ़

CG- बारातियों पर चाकू से हमला.. 7 लोग घायल, 2 की हालत गंभीर..

दुर्ग

शक्तिनगर इलाके में शुक्रवार रात को मामूली बात को लेकर मोहल्ले के लड़कों से बारातियों का विवाद हुआ, जिसके बाद युवकों ने बारातियों से मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें 7 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में दो की हालत गंभीर है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. यह घटना मोहन नगर थाना क्षेत्र में की है,

जानकारी के अनुसार,  शक्तिनगर में शादी समारोह चल रहा था. जहां एक बारात आई थी. इस बाराती में आए युवकों के साथ मारपीट हुई है. वहीं के रहने वाले लड़कों ने बारातियों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में 7 लोग घायल हुए हैं. इनमें से 2 युवकों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं पुलिस हमला करने वालों की तलाश में जुट गई है. आगे मामले की जांच कर रही है.

Back to top button