रायपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोंडागांव में बंदोबस्त सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएम ने राजस्व सचिव और कोंडागांव कलेक्टर को बंदोबस्त सर्वे कराने कहा। इसके लिए कलेक्टर को कार्ययोजना बनाकर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि नए जिलों में राजस्व प्रकरणों का शीघ्र निराकरण होना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कमिश्नर और पुराने एसएलआर का भी बंदोबस्त में सहयोग लेने के निर्देश दिए। साथ ही, रिटायर राजस्व अधिकारियों का सहयोग लेकर बंदोबस्त कराने कहा है।