छत्तीसगढ़

कोरबा- जिले के नए SP संतोष सिंह ने किया पदभार ग्रहण..थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर बताई प्राथमिकताएं..कहा-जिले में पुलिसिंग दिखना चाहिए..

कोरबा 

पुलिस अधीक्षक कोरबा में  IPS संतोष सिंह द्वारा आज कार्यभार ग्रहण किया गया। कार्यभार ग्रहण के पश्चात जिले के समस्त थाना चौकी एवम सहायता केंद्र प्रभारियों का मीटिंग लेकर अपनी प्राथमिकताएं बताई। मीटिंग की शुरुआत करते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा सभी का परिचय प्राप्त किया गया फिर अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा की जिले में अपराधिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किया जाए साथ ही जिले में पुलिसिंग दिखना चाहिए। बेसिक पुलिसिंग साथ साथ कम्युनिटी पुलिसिंग के कार्य भी यथावत चलते रहेंगे। संतोष सिंह द्वारा नशे के विरुद्ध चलाया जा रहा निजात अभियान कोरबा जिले में भी चलेगा।

इस अवसर  पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा , नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू , नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी , उप पुलिस अधीक्षक अजाकशिवचरण सिंह परिहार सहित जिले के सभी थाना , चौकी सहायता केंद्र प्रभारी उपस्थित थे।

Back to top button