रायपुर: BJP पार्षद चंद्रपाल धनगर पर बकरा चोरी के आरोप में महिलाओं ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना में पार्षद को चोट आई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया। घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र की है। पार्षद के समर्थकों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव किया।
जानकारी के अनुसार, चंद्रपाल धनगर बीजेपी पार्षद हैं और बकरी ओर गायों का उनका पैतृक धंधा है। आज सुबह वो मावेशियों को देखने के लिए अपने गोदाम मठपुरैना गये हुए थे। इस दौरान 30-40 महिलाओं और लड़कों का समूह आया और पार्षद पर बकरी चोरी करने का आरोप लगाकर विवाद करते हुए मारपीट शुरू कर दी। महिलाएं अपने हाथों में लाठी-डंडा और रापा पकड़े हुए थे। पार्षद ने जैसे तैसे गोदाम के कमरे में घुसकर अपनी जान बचाई।
घटना की जानकारी मिलते ही पार्षद के परिजन और समर्थक मौके पर पहुंचे तो महिलाओं ने उनपर भी हमला कर दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पार्षद को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पार्षद के परिजनों ने हमला करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव किया।