छत्तीसगढ़

बीजापुर में रोड ओपनिंग पार्टी में आईईडी ब्लास्ट.. रोड ओपनिंग पार्टी का एक जवान घायल…

बीजापुर

जिले के बासागुड़ा थाना इलाके में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है। इस हादसे में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है। रोड ओपनिंग के लिए निकली सीआरपीएफ की पार्टी को निशाना बनाकर नक्सलियो ने आईईडी ब्लास्ट किया है।

एसपी कमलोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि गुरुवार 12 बजे के आस-पास बासागुडा थाना क्षेत्र के तिम्मापुर के पास नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया था।

रोड ओपनिंग के लिए सीआरपीएफ की पार्टी निकली थी। नक्सलियो ने जवानों को निशाना बनाकर आईईडी ब्लास्ट किया है। इस हादसे में सीआरपीएफ का एक जवान शीलाचंद मिंज घायल हुए है। जवान को उपचार के लिए अस्पताल रेफर किया गया है।

Back to top button