छत्तीसगढ़

नवनियुक्त BEO एल.एन. पटेल का भव्य स्वागत, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने जतायी शिक्षा में नई ऊर्जा की उम्मीद..

रायगढ़। विकासखंड खरसिया के नवपदस्थ खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) एल.एन. पटेल का छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा एक गरिमामय स्वागत समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जनपद पंचायत सभागार में संपन्न हुआ, जिसमें जनपद उपाध्यक्ष एवं शिक्षा स्थायी समिति के अध्यक्ष डॉ. हितेश गबेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

तीन बार रह चुके हैं BEO, मिला पुनः भरोसा

एल.एन. पटेल इससे पूर्व भी खरसिया विकासखंड में तीन बार बीईओ के रूप में सफलतापूर्वक सेवाएं दे चुके हैं। उनके प्रशासनिक अनुभव, सरल व्यवहार और कार्यकुशलता को लेकर शिक्षकों व कर्मचारियों में खासा उत्साह देखा गया।
उनकी पुनः पदस्थापना को लेकर शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा और सहयोग की भावना झलक रही है।

फेडरेशन पदाधिकारियों ने किया सम्मान

इस अवसर पर फेडरेशन के विकासखंड संयोजक दीनबंधु जायसवाल, सह-संयोजक गुलाब कंवर, संरक्षक गिरजा शंकर शुक्ला, कोषाध्यक्ष नोहर साय गबेल, महिला प्रकोष्ठ से गीता जायसवाल, मनसाय यादव समेत कई सदस्यों ने पटेल के पूर्व कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके अनुभव को क्षेत्र के लिए लाभकारी बताया।

“शिक्षा और शिक्षक दोनों मेरी प्राथमिकता” – एल.एन. पटेल

अपने उद्बोधन में एल.एन. पटेल ने कहा –

जनपद उपाध्यक्ष डॉ. हितेश गबेल का संदेश

डॉ. हितेश गबेल ने पटेल की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा –

आयोजन में बड़ी संख्या में उपस्थित रहे शिक्षक

कार्यक्रम का संचालन फेडरेशन के संरक्षक एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन गजाधर चौहान ने किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे, जिनमें संतोष मौरे, अशोक राठौर, सत्य प्रकाश राठौर, किरण शर्मा, मदन गबेल, आनंद श्रीवास, अनीता नायक सहित कई गणमान्य शिक्षक शामिल रहे।

Leave a Reply

Back to top button