रायपुर। पीएम मोदी रायपुर पहुंच गए है. वे माना एयरपोर्ट से राजभवन के लिए रवाना हुए। दरअसल पीएम मोदी ने आज छग में तीन जनसभाएं की। पहले वे सक्ति पहुंचे फिर धमतरी उसके बाद महासमुंद में जनसभा को संबोधित किया। आज पीएम मोदी रायपुर राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। 24 अप्रैल की सुबह वे सरगुजा के लिए रवाना हो जाएंगे जहां बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के पक्ष में चुनावी जनसभा करेंगे।
ये सड़कें बंद
काली माता मंदिर तिराहा से राजभवन। खजाना चौक से राजभवन की ओर।
पुराने PHQ तिराहे से राजभवन।
बिजली ऑफिस तिराहे से राजभवन।
बंजारी चौक से राजभवन की ओर।