छत्तीसगढ़

EX डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के कोठीघर परिसर में चोरी की बड़ी वारदात,15 किलो वजनी मूर्ति गायब,पुलिस ने शुरू की जांच..

अम्बिकापुर। पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के अंबिकापुर स्थित कोठीघर परिसर में मंगलवार देर रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने आंगन में लगी करीब 15 किलोग्राम वजनी पीतल की हाथी की मूर्ति पर हाथ साफ कर दिया। चोरी के बाद मौके से फरार हुए चोरों की तलाश में पुलिस जुट गई है। यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गयी।

घटना की सूचना के बाद कोठीघर के मैनेजर ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने चोरी को गंभीरता से लेते हुए मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव वर्तमान में विदेश दौरे पर हैं और इस दौरान चोरों ने कोठीघर परिसर को निशाना बनाया।

कोठीघर परिसर एक ऐतिहासिक पैलेस है जहां कई बहुमूल्य और प्राचीन वस्तुएं मौजूद हैं। यहां निजी सुरक्षा की व्यवस्था के बावजूद चोरों ने दुस्साहसिक तरीके से मूर्ति चुरा ली। पुलिस का मानना है कि भारी वजन के चलते चोरों ने मूर्ति को वाहन के जरिए ले जाया होगा। कोठीघर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि चोरों की पहचान की जा सके।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस चोरी के पीछे कबाड़ चोरों का हाथ हो सकता है, जो पीतल और अन्य धातुओं की मूर्तियों की चोरी कर उन्हें बेच देते हैं। घटना के बाद कोठीघर परिसर और अन्य ऐतिहासिक संपत्तियों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।

अंबिकापुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मूर्ति भारी होने के कारण चोरी करने वालों ने कोई बड़ा वाहन इस्तेमाल किया होगा और इसका सुराग जल्दी मिल सकता है। उम्मीद की जा रही है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की गिरफ्तारी जल्द हो सकती है

Leave a Reply

Back to top button