कार्रवाईक्राइमछत्तीसगढ़रायपुर

राजधानी में अटल आवास के पीछे हत्या का खुलासा.. पुलिस ने आधा दर्जन आरोपी को किया गिरफ्तार

  रायपुर

राजधानी रायपुर के तिल्दा थाना क्षेत अंतर्गत अटल आवास के पीछे स्थित शमशान पर 2 दिन पहले मिली अज्ञात लाशों की पहचान हो गई है, पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कैलाश धुर्व उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम सरोरा, तिल्दा के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि हत्यारों के निशान के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस वारदात के सभी आरोपियो दिनेश उर्फिं पप्पू, जय मोहन उर्फ, लक्की शर्मा, सागर निर्मलकर, शंकर बघेल और राजेश्वर उर्फ ​​सोनू obad, को गिरफ्तार किया गया है।
चखना दुकान में सामान लेने को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद आरोपियों ने हाथ घुसा थप्पड़ लात से डंडों से मारपीट किया गया था। जिसमें अभियंत्रण आई जिसके कारण मृत्यु हो गई थी, आरोपियों पर धारा 147 148 149 365 के तहत लगाया गया था, पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी को न्यायालय भेज दिया था।
पुलिस की कार्रवाई में उपमहानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर अजय यादव के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल और, जेपीएन सिंह, शरद चंद्रा, विक्रम सुरेश सोनी, राज भूषण सिंह, धीरेंद्र वर्मा, भुनेश्वर साहू, सौकी लाल जितेंद्र साहू, महेंद्र वर्मा, छोटू राम देवांगन, शैलेंद्र डेहरिया, संदीप सिंह आलोक शर्मा, के द्वारा मार्गदर्शन पर गिरफ्तारी सफल मिली।

Back to top button