एंटरटेनमेंट

हंसीका मोटवानी और सोहेल खतुरिया की राहें जुदा! शादी के तीन साल बाद तलाक की तैयारी

मुंबई

एक्ट्रेस हंसीका मोटवानी इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. पिछले कुछ दिनों से एक्ट्रेस और उनके पति सोहेल खतुरिया  को लेकर खबरें आ रही हैं कि दोनों अलग होने वाले हैं और तलाक लेने जा रहे हैं. वहीं, अब खबर है कि दोनों अलग रह रहते हैं.

खबरों की मानें, तो सोहेल खतुरिया अपने पेरेंट्स के साथ रह रहे हैं. तो वहीं, हंसीका मोटवानी अपनी मम्मी के यहां रह रही हैं. शादी के बाद दोनों एक्ट्रेस अपने पति के साथ उनकी जॉइंट फैमिली में रह रहीं थीं, लेकिन एडजस्ट नहीं कर पाईं. जिसके बाद सोहेल ने उसी बिल्डिंग में दूसरा फ्लैट ले लिया था. उसके बाद भी दोनों के बीच गड़बड़ का दौर जारी था.

बता दें कि हंसीका मोटवानी ने अब तक इन अफवाहों पर न कुछ कहा है न ही कोई रिएक्शन दिया है. हालांकि एक्ट्रेस के पति सोहेल खतुरिया ने एक न्यूज पोर्टल को मैसेज कर कहा कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. वहीं, कुछ दिनों पहले ही हंसीका को मुंबई में स्पॉट किया गया था.

वर्कफ्रंट की बात करें, तो हंसीका मोटवानी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत किया था. उन्होंने कोई मिल गया में काम किया था. फिल्म में उनके काम को पसंद भी किया गया. इसके बाद इन्होंने काफी सारी फिल्मों में काम किया है. वहीं, उनके पति सोहेल खतुरिया की बात करें तो ये पेशे से करोड़पति बिजनेसमैन हैं. दोनों ने जयपुर के मुंडोटा फोर्ट और पैलेस में शादी रचाई थी.

Leave a Reply

Back to top button