छत्तीसगढ़

स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में छत्तीसगढ़ को 7 राष्ट्रीय पुरस्कार, रायपुर नगर निगम को मिला मिनिस्ट्रियल अवॉर्ड..

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राज्य के 7 नगरीय निकायों को पुरस्कृत किया

रायपुर। भारत सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण में जुड़ी नई श्रेणी स्वच्छता सुपर लीग (एसएसएल) में छत्तीसगढ़ के तीन शहरों को स्थान मिला है। अंबिकापुर, पाटन और विश्रामपुर ने एसएसएल में स्थान बनाया है। एसएसएल में पिछले तीन वर्षों में कम से कम एक बार शीर्ष तीन स्थानों पर तथा वर्तमान वर्ष में शीर्ष 20 प्रतिशत में स्थान बनाने वाले शहर शामिल है। स्वच्छ सर्वेक्षण में रायपुर को छत्तीसगढ़ के प्रॉमिसिंग (Promising) स्वच्छ शहर का पुरस्कार मिला।

नगर पंचायत बिल्हा 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों में देश का सबसे स्वच्छ शहर बिलासपुर तीन लाख से दस लाख जनसंख्या श्रेणी में देश का दूसरा सबसे साफ शहर कुम्हारी 20-50 हजार की आबादी वाले शहरों में देश का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में छत्तीसगढ़ के तीन शहरों ने राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष तीन स्थानों पर स्थान बनाया है। केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राज्य के सात नगरीय निकायों को पुरस्कृत किया है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुरस्कृत सभी नगरीय निकायों को बधाई दी। उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजेता निकायों के महापौर व अध्यक्षों ने ग्रहण किए पुरस्कार नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आज आयोजित हुआ स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 पुरस्कार समारोह केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल और केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू भी समारोह में शामिल हुए।

Leave a Reply

Back to top button