छत्तीसगढ़

CG- वाणिज्यिक कर विभाग के 28 अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट..

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्यिक कर विभाग ने सोमवार को एक बड़ा प्रशासनिक आदेश जारी करते हुए राज्यभर के 28 वाणिज्यिक कर अधिकारियों का तबादला कर दिया है। यह तबादले तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं। विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यह कदम प्रशासनिक सुचारू संचालन, दक्षता वृद्धि और विभागीय अनुशासन को दृष्टिगत रखते हुए उठाया गया है।

सहायक आयुक्त और संयुक्त आयुक्त स्तर के अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां

जारी आदेश के तहत सहायक आयुक्त (राज्य कर) और संयुक्त आयुक्त (राज्य कर) स्तर के कुल 28 अधिकारियों को नई जगहों पर पदस्थ किया गया है। इनमें से कुछ को संयुक्त आयुक्त (राज्य कर) के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है, तो कुछ को राज्य कर अधिकारी (BIU), ऑडिट शाखा, और अन्य तकनीकी इकाइयों में स्थानांतरित किया गया है। सूत्रों के अनुसार, यह फेरबदल कर संग्रहण की दक्षता बढ़ाने, आंतरिक निगरानी को सुदृढ़ करने और आगामी वित्तीय समीक्षा के लिए तैयारियों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया गया है।

इन विभागों में होंगे अधिकारी तैनात

तबादले आदेश में शामिल अधिकारियों को GST कार्यालय, राज्य कर कार्यालय, BIU (Business Intelligence Unit), ऑडिट, और जांच शाखाओं में नियुक्त किया गया है। कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को महत्वपूर्ण नगरीय क्षेत्रों की ज़िम्मेदारी दी गई है, जबकि कुछ को अपेक्षाकृत चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में पदस्थ किया गया है। सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में विभाग और अन्य वित्तीय इकाइयों में भी फेरबदल की दूसरी सूची जारी की जा सकती है। राज्य सरकार वित्तीय प्रशासन को मजबूत करने और पारदर्शिता लाने के लिए मानव संसाधनों की पुनर्संरचना पर विशेष ध्यान दे रही है।

Leave a Reply

Back to top button