राज्य

बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर राज्यपाल को आजसू पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

रांची

झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज राज भवन में आजसू पार्टी का एक शिष्टमंडल संजय मेहता के नेतृत्व में भेंट कर राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।

शिष्टमंडल ने राज्यपाल को अवगत कराया कि वर्ष 2025 में अब तक राज्य में लगभग 400 लोगों की हत्या हो चुकी है, जो विधि-व्यवस्था की अत्यंत चिंताजनक स्थिति को दर्शाता है। उन्होंने हाल के दिनों में घटित विभिन्न हत्या की घटनाओं की ओर राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराते हुए राज्य में व्याप्त असुरक्षा के वातावरण पर गहरी चिंता व्यक्त की।

इस बीच राज्यपाल से आज अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा, झारखण्ड प्रदेश का एक शिष्टमंडल राज भवन में भेंट कर समाज से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया।

 

Leave a Reply

Back to top button