छत्तीसगढ़

खुशी के दुखी पिता ने बेटी की मौत पर हत्या की आशंका जताया…कोतरा रोड पुलिस ने SDM से अनुमति लेकर कब्र से निकाली लाश…

रायगढ़

एक मजबूर पिता ने अपनी मासूम बच्ची की मौत पर हत्या की आशंका जता कर प्रशासन से मदद माँगा है रायगढ़ कोतरा रोड थाना प्रभारी युवराज़ तिवारी ने भी इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम से मिली अनुमति के बाद दफन लाश को बाहर निकाल पोस्टमार्टम करवा घटना की बारीकी से जाँच कर रहा है।जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पूर्व रायगढ़ की 7 वर्षीय बच्ची खुशी की मौत हो गई, बच्ची का पिता दुकालू ओडिशा अनुगुल में था लॉक डाउन की वजह से वापस रायगढ़ नही आ पाया था,बच्ची खुशी अपने मामा व नानी के साथ रहा करती थी।अचानक खुशी की मौत की खबर उसके पिता को मिली जिससे वह सकते में आ गया।बाद में वह रायगढ़ पहुँचा जब परिजनों ने उसे खुशी की मौत की वजह बतायी तो उसे आशंका होने लगा कि जरूर उसकी बेटी की हत्या कर दफना दिया गया है बाद में वह कोतरा रोड थाने में इस घटना की शिकायत कर दिया शिकायत मिलने पर कोतरा रोड थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने दलबल सहित बच्ची खुशी की कब्र में पहुँच कर नायाब तहसीलदार पुष्पेंद्र कुमार की उपस्थिति में दफन लाश को बाहर निकलवाकर उसके पोस्टमार्टम की कार्यवाही करवा रहा है।अब देखना यह है कि पुलिस की मेहनत व पिता के शंका का क्या परिणाम निकलता है। भविष्य में इस घटना पर कोई आश्चर्य जनक परिणाम सामने आने की आशंका जताई जा रही है।

Back to top button