भोपाल
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर अरविंद भदौरिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिले हैं, लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कैबिनेट बैठक में रहे मौजूद
चौंकाने वाली बात ये है कि मंत्री भदौरिया बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे। इसके साथ ही वे लखनऊ में राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे। अब इनके संपर्क में आए सभी लोगों को एहतियात के लिए क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा जा रहा है और सभी की कोरोना जांच भी की जाएगी।