छत्तीसगढ़

SSP विजय अग्रवाल का अनुशासन को लेकर कड़ा संदेश..मारपीट की घटना में शामिल आरक्षक पर FIR कर किया सस्पेंड….

दुर्ग/ नवनियुक्त एसएसपी विजय अग्रवाल ने पदभार संभालने के अगले ही दिन अनुशासन और कानून व्यवस्था को लेकर कड़ा संदेश दिया है। भिलाई के सुपेला क्षेत्र में एक नाश्ता सेंटर में हुई तोड़फोड़ और मारपीट की घटना में शामिल आरक्षक कुंदन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। कार्यभार संभालने के साथ ही कड़ा रुख अपनाते हुए एक अनुशासनहीन पुलिसकर्मी पर त्वरित कार्रवाई की है। भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में स्थित एक नाश्ता सेंटर में हुई घटना को लेकर आरक्षक कुंदन सिंह को निलंबित कर दिया गया है।

घटना मामूली कहासुनी से शुरू हुई थी, जो बाद में बवाल में बदल गई। आरक्षक कुंदन सिंह ने नाश्ता सेंटर में न सिर्फ तोड़फोड़ की, बल्कि संचालक चंद्रभूषण साव के साथ मारपीट भी की। इस पूरी घटना से स्थानीय व्यापारियों और आम जनता में नाराजगी का माहौल बन गया।

 मिली जानकारी के अनुसार घटना के पीड़ित संचालक चंद्रभूषण साव ने सुपेला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने पूरी घटना का ब्यौरा दिया, जिसमें पुलिसकर्मी द्वारा की गई मारपीट और तोड़फोड़ का जिक्र किया गया।शिकायत के आधार पर SSP विजय अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लिया और अनुशासन की मर्यादा को बनाये रखने के लिए आरक्षक कुंदन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

 

Leave a Reply

Back to top button