छत्तीसगढ़

केलो प्रोजेक्ट में भू-अर्जन गड़बड़ी, पूर्व CM भूपेश बघेल ने विधानसभा की कमेटी से जांच कराने की मांग की..

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने खूब तेवर दिखाये। लगातार दो सवालों पर विपक्ष ने आज वाकआउट किया। दोनों ही सवाल मुआवजा प्रकरण से जुड़े थे। विधानसभा में उमेश पटेल ने केलो प्रोजेक्ट में भू-अर्जन का मुद्दा उठाया। उमेश पटेल ने मंत्री के अलग अलग जवाब पर सदन में आपत्ति  जतायी।

उमेश पटेल ने केलो प्रोजेक्ट की पूर्णता को लेकर सदन में जवाब मांगा। मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि 80% काम पूरा हो गया है। प्रोजेक्ट में 23 प्रकरण लंबित होने के अलग अलग कारण हैं।

इस सवाल पर सप्लीमेंट्री सवाल उठाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पूरा प्रकरण लैंड यूज का है। अधिकारियों ने अंधेरे में रखकर पूरा काम किया है। लैंड यूज चेंज बिना मंत्रिमंडलीय उप समिति की सिफारिश के नहीं हो सकते हैं। अगर, ऐसा हुआ है, तो पूरे प्रकरण की जांच की जानी चाहिये।

भूपेश बघेल ने इस मामले में विधानसभा की कमेटी से जांच की मांग की। मंत्री की तरफ से इस जांच को स्वीकार नहीं किये जाने से नाराज होकर विपक्ष ने वाकआउट कर दिया।

Leave a Reply

Back to top button