छत्तीसगढ़

रायपुर में डीएड पास अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन..

रायपुर। हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी नियुक्ति न दिए जाने के विरोध में डीएडी पास शिक्षक अभ्यर्थी ने सोमवार को सीएम हाउस घेरने सिविल लाइंस पहुंचे। अब तक ये लोग नवा रायपुर के तूता में धरना प्रदर्शन कर रहे थे।

कल अचानक प्रशासन ने चुनाव आचार संहिता के हवाले से इन्हें वहां से बेदखल कर दिया । इसके बाद आज सुबह दो सौ से अधिक अभ्यर्थी रायपुर पहुंचे और सीएम से मिलने की मांग को लेकर सिविल लाइंस में धरने पर बैठ गए। तो बड़ी संख्या में इनके साथियों को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया।

धरने के दौरान चर्चा के लिए पहुंचे पुलिस अधिकारियों से चर्चा करते हुए एक महिला शिक्षक, पुलिस वाले के चमकाने पर रो पड़ी। और बोली हम अपने अधिकार की मांग को लेकर यहां पहुंचे हैं अभी तक हमारी मांगे नहीं सुनी गई । अपने बाते कहते हुए फफक कर रो पड़ी। इनका कहना है कि छ माह पहले हाईकोर्ट ने और डेढ़ माह पहले सुप्रीम कोर्ट ने नियुक्ति देने का फैसला दिया है लेकिन सरकार नहीं दे रही।

Leave a Reply

Back to top button