छत्तीसगढ़

नवआरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण दीक्षांत परेड समारोह पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना में संपन्न..

पासिंग आउट परेड में 218 (123 महिला 95 पुरूष) जवान के परेड में डॉक्टर रतनलाल डांगी IPS, निदेशक, नेताजी सुभाषचंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी, चंदखुरी, रायपुर के मुख्य आतिथ्य एवं संस्था प्रमुख राजकुमार मिंज, SP पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, माना, रायपुर के उपस्थित

रायपुर।

74वाँ सत्र महिला/पुरूष नवआरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण दीक्षांत परेड समारोह पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, माना, रायपुर के परेड ग्राउण्ड में डॉक्टर रतनलाल डांगी भारतीय पुलिस सेवा, निदेशक, नेताजी सुभाषचंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी, चंदखुरी, रायपुर के मुख्य आतिथ्य एवं संस्था प्रमुख राजकुमार मिंज, पुलिस अधीक्षक, पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, माना, रायपुर के उपस्थित में संपन्न हुआ। उक्त पासिंग आउट परेड में 218 (123 महिला 95 पुरूष) जवान परेड में सम्मिलित हुये।

संस्था प्रमुख राजकुमार मिंज द्वारा संस्था के प्रतिवेदन में दीक्षांत परेड समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. रतनलाल डांगी, निदेशक, नेताजी सुभाषचंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी, चंदखुरी, रायपुर एवं उपस्थित वरिष्ठ अधिकारीगण, पत्रकार बंधुओ एवं उपस्थित अतिथियों को प्रशिक्षण शाला की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। संस्था प्रमुख द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षणरत सभी महिला एवं पुरूष आरक्षकों को विभाग से संबंधित व्यवसायिक प्रशिक्षण देने के साथ-साथ समाज के प्रति जवाबदेह बनाया गया है।

मुख्य अतिथि डॉ. रतनलाल डांगी, भापुसे द्वारा अपने संबोधन में दीक्षांत परेड समारोह में शामिल नवआरक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि प्रशिक्षण सदैव एक तराशने की प्रक्रिया होती है। उन्होंने दीक्षांत परेड में सम्मिलित नवआरक्षकों को बेहतर प्रशिक्षण दिये जाने के लिये संस्था प्रमुख व प्रशिक्षण कार्य में सम्मिलित इन्डोर व आउटडोर के अधिकारी, कर्मचारी एवं प्रशिक्षकों को प्रशंसा का पात्र बताया जिन्होंने इनके प्रशिक्षण में उल्लेखनीय भूमिका निभाई।

74 वॉ सत्र महिला/पुरूष नवआरक्षक से ऑल राउण्ड बेस्ट प्रशिक्षणार्थी का प्रथम स्थान पुरूष नवआरक्षक पीटीएस क्र. 04 जिला क्र. 204 सत्यनारायण पटेल, जिला बीजापुर को एवं ऑल राउण्ड बेस्ट प्रशिक्षणार्थी का द्धितीय स्थान महिला नवआरक्षक पीटीएस क. 131 जिला क. 268 राधिका साहू जिला दुर्ग को प्राप्त हुआ।

अंत में राकेश बघेल, उप पुलिस अधीक्षक, पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, माना द्वारा मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारीगण, सम्मानीय अतिथिगण, पत्रकार बंधुओं, गणमान्य नागरिकगणों एवं परिजनों का पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, माना परिवार की ओर से आभार प्रदर्शन किया गया।

 

Leave a Reply

Back to top button