छत्तीसगढ़

CG- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे की मौत.. बर्खास्त डाॅक्टर के खिलाफ FIR दर्ज..

रायपुर। उरला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के महिला डाॅक्टर पर उपचार में लापरवाही और समूचित इलाज नहीं करने का आरोप है। पीड़ित परिजनों की शिकायत पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की डाॅक्टर पूनम सरकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, ब्राम्हणपारा उरला निवासी पीड़ित संतोष साहू 27 वर्ष ने पत्नी के प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उरला में भर्ती कराया था। मृतक बच्चे के पिता ने पुलिस शिकायत में बताया कि प्रसव के दौरान समूचित उपचार बच्चे और उसकी मां को नहीं मिल पाया, जिस वजह से नवजात की मौत हो गई।

पीड़ित परिवार ने मामले में उरला थाने में अपराध दर्ज कराया। पुलिस ने डाॅक्टर पूनम सरकार के खिलाफ बीएनएस 106-1 के तहत अपराध दर्ज कर जांच कार्रवाई की जा रही है। पुलिस जल्द ही आरोपी डाॅक्टर की गिरफतारी भी मामले में करेगी।

सामुदायिक केंद्र में दो बच्चे की मौत जुलाई में हुई थी। परिजनों ने इसका आरोप भी डाॅक्टर पूनम सरकार पर लगाया गया था। मामले में सीएमएचओ कार्यालय द्वारा तीन सदस्यी जांच टीम गठित की गई थी। टीम के सदस्यों स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर डॉक्टर और पीड़ितों से कई घंटे पूछताछ की गई। इसके बाद रिपोर्ट बनाकर सीएमएचओ कार्यालय को सौंपा गया।कमेटी की जांच में लापरवाही सामने आई थी, जिसके बाद संविदा डॉ. पूनम सरकार की सेवा को समाप्त कर दी गई।

Leave a Reply

Back to top button