छत्तीसगढ़

CG- 1 करोड़ 84 लाख की ठगी: कम समय में अमीर बनने के चक्कर में गवां बैठे करोड़ों रुपए..डॉक्टर और रिटायर्ड BSP अधिकारी हुए ठगी के शिकार..

भिलाई। बीएसपी का पूर्व अधिकारी और चंदूलाल मेडिकल कॉलेज में नेत्र विभाग की एचओडी कुल 1.84 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम गवां बैठे। भिलाई नगर थाना क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर डॉ. लिपी चक्रवर्ती क्रिप्टो करंसी में निवेश के झांसे में आई थी।

साइबर ठगों के कहने पर उनके खाते में अलग-अलग माध्यम से 58 लाख 43 हजार 900 रुपए की रकम ट्रांसफर कर दी। जबकि सुपेला थाना अंतर्गत रहने वाले रिटायर्ड बीएसपी अधिकारी प्रलेस शांति बसू महीनेभर में आरोपियों को 1 करोड़ 26 लाख 22 हजार रुपए थमा बैठे। दोनों प्रकरण में पुलिस ने धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

सुपेला थाना पुलिस ने मामले में सूर्य विहार कॉलोनी निवासी प्रलेस शांति बसू ने मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। प्रार्थी बीएसपी के रिटायर्ड अधिकारी हैं। उन्हें पिछले महीने आरोपियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क किया और शेयर बाजार में निवेश करने का झांसा देकर रकम को 500 गुना करने का वादा किया। आरोपियों की बातों में आकर उसके लिकं पर एप डाउनलोड करके खाते में करीब महीनेभर तक रकम डालते रहे। धीरे-धीरे इनवेस्ट की रकम एक करोड़ से भी ज्यादा होने पर भी आरोपी उनके पैसे की डिमांड करते रहे।

इस पर उन्हें अपने साथ ठगी का अहसास होने लगा। आरोपियों ने सप्ताहभर पहले क्रिप्ट में निवेश के लिए भेजा लिंक थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने बताया कि मामले में हॉस्पिटल सेक्टर निवासी डॉ. लिपी चक्रवर्ती (46 वर्ष) ने शिकायत दर्ज कराई थी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने मेडिकल कॉलेज में आई डिपार्टमेंट की HOD से 58 लाख की ठगी की है

Leave a Reply

Back to top button