रायपुर। आयकर विभाग की टीम ने दुर्ग भिलाई में एक कारोबारी के घर दबिश दी है। इस कारोबारी का मुख्यालय दुर्ग में है और कारोबार पूरे प्रदेश में विस्तारित है।
आज जब कारोबारी ईयर एंडिंग क्लोजिंग कर रहे थे तो घेर लिया गया। फिलहाल किसी तरह की जब्ती को लेकर कोई जानकारी नहीं गई है। शाम तक खुलासा किया जाएगा। पिछले ही सप्ताह आईटी ने राजनांदगांव के फाइनेंस ब्रोकर संजय शर्मा, रायपुर के ललित लुलिया के यहां दबिश दी थी।