छत्तीसगढ़

CG Judge Transfer: 41 से अधिक जजों के तबादले.. बलराम वर्मा HC के रजिस्ट्रार विजिलेंस बने, सिराजुद्दीन कुरैशी राज्य न्यायिक अकादमी के निदेशक..

बिलासपुर। हाईकोर्ट ने कल रात न्यायिक सेवा के 41 से अधिक जजों के तबादले किये हैं। जारी आदेश के मुताबिक उच्च न्यायिक सेवा के अफसर बलराम प्रसाद वर्मा को रजिस्ट्रार विजिलेंस की कमान सौंपी गई है। इसी तरह दुर्ग के फैमिली कोर्ट के मुख्य जज सिराजुद्दीन कुरैशी को हाईकोर्ट की स्थापना शाखा में छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी बिलासपुर के निदेशक के रूप में स्थानांतरित किया गया है।

 

 

 

Leave a Reply

Back to top button