छत्तीसगढ़

CG- आयरन लोड करने माइंस जा रही मालगाड़ी हादसे का शिकर..दो डिब्बे ट्रैक से हुए बाहर, एक पलटा..

बालोद। आयरन ओर लोडिंग करने माइंस जा रही माल गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। मालगाड़ी का एक डिब्बा पलट गया और दो डिब्बे पटरी से उतर गये हैं। राजहरा माइंस जाने के दौरान दल्ली राजहरा के गांधी चौक के पास ये हादसा हुआ है।

जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी भिलाई से कच्चा लोहा खाली कर दल्लीराजहरा माइंस वापस माल भरने आ रही थी, तभी अचानक डिब्बे पटरी से उतर गए। एक डिब्बा पलट गया जबकि दो डब्बा ट्रैक से बाहर हो गया।

Leave a Reply

Back to top button