रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार जाने के बाद अब अफसरों के इस्तीफे होने लगे हैं। सीएम भूपेश बघेल के इस्तीफे के बाद रात ही महाधिवक्ता सतीश वर्मा ने भी राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया।
वहीं संविदा पर नियुक्त प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला भी आज अपना इस्तीफा मुख्य सचिव को भेज सकते हैं। अपना सरकारी आवास भी खाली कर दिया है। आज वह अपना इस्तीफा मुख्य सचिव को भेज देंगे। इससे पहले कल ही यह खबर आई थी कि उन्होंने सरकारी बंगले का सारा सामान अपने निजी आवास पर शिफ्ट कर लिया है।
निगम मंडलों में भी इस्तीफा
निगम मंडलों में भी इस्तीफा शुरू हो गया है। आरडीए डायरेक्टर राजेंद्र बंजारे ने अपना इस्तीफा दे दिया है। राजेंद्र बंजारे ने अपना इस्तीफा सीईओ को भेजा है। आपको बता दें कि यहां अध्यक्ष सहित पांच संचालक है इनमें सुभाष धुप्पर अध्यक्ष, सूर्यमणि मिश्रा, शिव सिंह ठाकुर, ममता राय समेत 6 अन्य भी शामिल है।