कोच्चि। केरल के एर्नाकुलम से बड़ी खबर है यहां तीन जोरदार धमाके हुए हैं. ब्लास्ट में 1 शख्स की मौत हो गई है और 36 लोग घायल हुए हैं. धमाके किन कारणों से हुए हैं, अभी पता नहीं चल सका है.
केरल के कोच्चि के एक कन्वेंशन सेंटर में जोरदार धमाका हुआ है। इस धमाके में अभी एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर है। पुलिस के मुतबिक इस धमाके में अब तक एक शख्स की मौत 36 लोग घायल हुए हैं। इसके साथ ही 5 घायलों की हालात गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, इस कन्वेंशन सेंटर में चर्च का एक कार्यक्रम चल रहा था। चश्मदीदों के अनुसार, यहां एक से ज्यादा धमाकों की आवाज सुनाई दी है.