मनेंद्रगढ़। केंद्रीय मंत्री और भरतपुर-सोनहत क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी रेणुका सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रेणुका सिंह ने भरतपुर ब्लाक के 8 पंचायतों में बिना अनुमति के प्रचार किया था। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस थमाकर 3 दिन में जवाब मांगा है।
निर्वाचन आयोग अब तक रेणुका सिंह को तीन नोटिस जारी कर चुका है। जिसमें से एक का भी जवाब रेणुका सिंह ने नहीं दिया है। आचार संहिता का उल्लंघन करने पर सोनहत थाने में धारा 188 के तहत बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के खिलाफ FIR दर्ज हुई है।