रायपुर। छत्तीसगढ़ की आईएएस रानू साहू को ईडी की टीम ने हिरासत लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया है, आईएएस को रायपुर कोर्ट में पेश किया है।
आपको बता दे शुक्रवार को उनके देवेंद्र नगर ऑफिसर कॉलोनी स्थित बंगले में छापा कार्यवाही था। आज सुबह उन्हें ईडी ने कोर्ट में पेश किया है। ईडी की कार्यवाही में क्या जानकारी सामने आई है इसका अपडेट अफसरों ने नहीं दिया है।
2010 बैच की IAS रानू साहू का जन्म छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के पांडुका के एक गरीब परिवार में हुआ था। रानू साहू के पति का नाम जयप्रकाश मौर्य है। जयप्रकाश भी 2010 बैच के आईएएस अफसर हैं। मां लक्ष्मी साहू जिला पंचायत की सदस्य हैं और पिता अरुण साहू हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। IAS रानू साहू की दो बहन और एक भाई हैं।